तेरी राष्ट्र सेवा पर जब मुस्कुराने लगे लोग
तुम्हे तुम्हारा भविष्य दिखाकर डराने लगे लोग
तो मत घबराना डटे रहना
उन्हें भी मत कुछ कहना
हर बात को मगर धैर्य से सहना
ग्रेट वाल कि भांति कभी ना ढहना
इनमे से भी कियो ने तेरी ही तरह शुरुआत की थी
तब इन्ही दरिंदों ने उन पर भी आघात की थी
हथियार जब दाल दिए तब भीड़ ने ढेरों हाथ दिए
अब ये भीड़ की भीड़ हैं
इनका अगला लक्ष्य तुम्हारी नीड हैं
ये तो खूनी राहों पे चिराग जलाते रहेंगे
किसी के जगने पर उसे सुलाते रहेंगे
मातृभाषा मात्रभूमि पर त्याग न्यौछावर करो
वरना ये लोग तो नस्लों को खोखला करते रहेंगे
No comments:
Post a Comment