अब तो नींद नही आयेगी देख सिरहाने तुम्हारी याद
हमने तो रिश्ता बोया था
ये प्यार ना जाने कब वहाँ उग आया
कब सींचा कब हरा हो गया
कैसे कर दी उसने छाया
अब इस दिल को कौन संभाले
ना कन्धा हैं ना बाँहें तुम्हारी
पर चाहता ह कि मुझे नींद आये
नींद आये ख्वाब आये और तुम्हारी याद आये
जहा देखु मुझे बस तु ही तु नज़र आये
जहा देखु मुझे बस तु ही तु नज़र आये
रोज़ तेरे साये को देखकर ख़ुद को तो समझा लेता हूँ
पर तुझे सचमुच देखने के बाद इस दिल को कौन समझाए
तु नज़र ना आये तो मन घबराए
नज़र आ जाए तो ये जुबान कुछ भी ना कह पाये
तेरी वो हर बात मुझे कमाल लगती हैं
जब भी ये हवा कहीं भी चले
मुझे बस सिर्फ़ तेरा नाम सुनाये
पूजा करू मैं भगवान् की
पूजा करू मैं भगवान् की
पर अगरबत्ती का वो धुआं तेरी तसवीर बनाये
तो कोई क्या पर पाए
No comments:
Post a Comment