मेरी चाहत से रोशन तेरी हर रात हो
मेरे दिल मे सिर्फ़ तेरे प्यार ही प्यार हो
मेरी चाहत से रोशन तेरी हर बात हो
मेरे दिल मे सिर्फ़ तेरे ही तेरे प्यार हो
तन्हाइयो मे भी तेरी हर बात मेरी धड़कन मे सुने दे
इस कदर तेरे लिए हर पल मेरे ज़ज्बात हो
हवा बनकर तुझे मैं छू जाऊ
आस्मान बनकर तेरा साथ पा जाऊ
(मन करता हैं ना हमेशा उसके साथ रहने का )
तेरी ज़िंदगी मेरे अहसास बनकर तेरे साथ चलती जाए
धुन कोई सी भी बजे हवा जन भी चले बस तेरी याद मेरे साथ चले
मेरी चाहत मे तुझे दीवाना कर दु
मेरी चाहत मे तुझे दीवाना कर दु
बात सही निकले या ग़लत तेरे मुह से
सर झुककर चुपके से मैं बस हामी भर दु
तन्हाइयो मे भी मेरी धड़कन सिर्फ़ तेरा नाम ले
इस कदर मेरी ज़िंदगी तेरे साथ चलती चले चलती चले चलती चले
No comments:
Post a Comment