RJ Ankit of big chai on Big FM 92.7 has won the hearts of listeners & callers instantly.Big Chai by him need no introduction,its ultimate Super Duper Hit!..His style,His Voice,His accent&his relation wd the listeners makes him the best RJ in Udaipur & no doubt among top 5 in India and wd mentioning himself in limca book of records2009 he has proved it -----------
Wednesday, September 17, 2008
17th september opening - big FM anniversary message
तारीख 17-9-2007 यानि आज से ठीक एक साल पहले का वो दिन यानि big fm की official launching का वो दिन , आज पुरा एक साल हो गया हैं जी आपके साथ , और इस बीते एक सालो मे भाई मैंने तो आपको अपनी फॅमिली से भी ज्यादा प्यार किया या यूँ कहिये की आप सबको मैंने अपनी फॅमिली बना लिया और क्यों न हो जी जब जब भी अंकित ने कुछ अलग करने की ठानी अपने , इस सारे शहर ने मेरा साथ दिया फ़िर चाहे वो मेरा फतह सागर मे ठण्ड के दिनों मे तीन दिन और तीन रात तक बैठना हो मेरे कई सारे दोस्त आज भी पूछते हैं अंकित भाई आप कैसे रहे उस बोट मे ? september - october मे इतनी ठण्ड होती हैं आप कैसे रहे उस बात का जवाब बस यही हैं की जिसे सारा शहर इतना प्यार करे वो कुछ अलग कैसे न करे ? फ़िर चाहे वो मेरी १०६ घंटो की रेडियो दौड़ हो , जी हाँ रेडियो दौड़ तो मेरी थी पर आप लोग पुरी शिद्दत से १०६ घंटो तक मुझे सुनते रहे , कभी कभी अपने मुझे डांट भी लगाई तो कभी मुझे शिकायते की , कभी अपना मान कर मुझसे मदद ली । सच मे उदयपुर जब bigfm इस शहर मे आया तो , मैंने पहली बार माइक सम्हाला तो थोड़ा doubt था थोड़ा सा इन्ना सा । ऐसा लगता था कि पता नही आप लोग मुझे प्यार करेंगे या नही , आप लोगो का आपका ये RJ अच्छा लगेगा या नही . पर please आज मुझे thank you कहने दीजिये please यार आज मुझे thankyou कहने दीजिये , thankyou उदयपुर हमसे इतनी शिद्दत से मोहब्बत करने के लिए , thankyou उदयपुर कि कहीं पर कुछ भी सुन आते तो जाकर सामने वाले का मुह नोंच लेते उससे लड़ पड़ते अरे ओये अंकित के लिए कुछ नही बोलने का , अरे ओये ! । आपके उस हर अंदाज़ के लिए आपकी हर उस बात के लिए कि , उस सारी females को , उन सारी aunties को , उन सारे uncles को , उन सारे दोस्तों को जिन्होंने अपनी claases bunk करके मुझे सुना जिन्होंने हर जगह जा जाकर अपने मुह से ये बताया कि अरे big fm सुनो अरे big fm सुनो अरे big fm सुनो ! उन सारे ठेले वालो को , उन सारे दूकान वाले दोस्तों को जिन लोगो का दिन सात से शुरू होता हैं अंकित के साथ से और तब तक big fm चलता रहता हैं जब तक वो अपने घर नही जाते . आज मुझे thankyou कहने दीजिये उदयपुर . उन सारी poems के लिए उदयपुर जो दिन रात जागकर आपने हमारे लिए लिखी उन सारे अहसासों के लिए जो कभी तो आप फ़ोन करके बोल पाये उन सारे blank calls के लिए जो कभी कुछ कह नही पाये बस हमारी आवाज़ सुनकर ही फ़ोन रख दिया । smile नही करिए सब पता चलता हैं । उन सारी chocolates के लिए जितनी chocolates अंकित ने पुरे पच्चीस सालो मे नहीं खायी उतनी बस पिछले एक साल मे खायी . मुझे thank you कहने दीजिये उदयपुर उन सारे कार्ड्स के लिए जिसे आपने बड़ी मेहनत से सजाया । मुझे thank you कहने दीजिये उन सारे फूलो के लिए जिन्हें आपने ना जाने कहाँ कहाँ से इकठ्ठा किया , ये नहीं अंकल वो वाला rose रखिये अंकल अंकित को लाल पसंद हैं अंकल ये रखिये अंकल वो रखिये और ये अंकित का इस माइक के सामने सारे शहर के सामने वादा हैं कि जब तक अंकित की साँसे चलेगी अंकित आप लोगो से कभी दूर नहीं जायेगा और इस पल आज की सुबह अगर आप अंकित से कुछ कहना चाहते हैं तो डायल कीजिये 5107927 big rj अंकित आप लोगो का अपनी बाहें फैला कर इंतज़ार कर रहा हैं और इंतज़ार करता रहेगा । हैं जी !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment