एक नज़र देख कर हम जान गए
आप क्या हैं हमारे लिए ये पहचान गए
फिर भी जिंदा हु ये अजब बात हैं
जाने कब से लेकर वो मेरी जान गए
तुम तो आये थे मिलने किसी और से
तुझे देखने के बाद हम दिल से गए ईमान से गए
तेरी अदा करती तुझे दुनिया से जुदा
तेरी वो बालो की लटे
वो तेरा नज़रे झुका झुका कर बार बार बात करना
जो कहना वाही कहना
जो ना कहना वो भी नजरो से कहना
जिस रास्ते पर फ़रिश्ते भी ना पहुंचे
तुझे देखने के बाद सच मच मैं वहा पहुँच गया
सच लोग अब तक पागल कहते थे
उन्हें दीवाना कहने का मौका तुने दिया
No comments:
Post a Comment