एक पल हैं नैनो के नैनो से मिलने का
बाकी पल बस रूठने मनाने का
एक पल दिल के इधर से उधर जाने का
बाकि पल हैं नीर बहाने का
एक पल मे हैं शरारत
एक पल मे होती मोहब्बत
बाकी पल बस मोहब्बत पाने का
एक पल मे दिखता बादल एक खो जाने का
बाकी पल बस उस कोहरे से रोशनी लाने का
एक पल गिरते झरने से तेरी बेपनाह याद चुराने का
बाकी पल अहसास जगाने का
एक पल मे हो जात कोई गैर अपना
बाकी पल गिरो को अपना बनाने का
एक पल मे काजल तेरी आँख मे लगता तो काजल कहलाता
बाकी पल काजल को काजल कहलाने का
No comments:
Post a Comment