ऊपर से गुस्सा और दिल मे प्यार करते हो
नज़रे चुराते हो क्यों दिल बेकरार करते हो
लाख छुपा लो दुनिया से मुझे सब पता हैं
तुम रोज़ मेरे एक sms का पुरे दिन इंतज़ार करते
हो जिस रोज़ नाराज़ हो जाते हो
मुझसे तुम बिग चाय पर टिक जाते
हो मेरी हर बात को सुनते छुप छुप कर
तुम छुप छुप कर मुस्कुराते हो
फ़ोन मुझे करना हैं जानती हो
फ़िर गुस्से मे भी तुम मुझे फ़ोन करती जाती हो
मेरे लिखे ख़त chocolates के raper ये सब नही तो
मेरे साथ बिताये वो चंद पल कितने प्यार से सम्हालती हो
गुस्सा भी तेरा तेरी एक खुबसूरत अदा
हाय गुस्सा भी तेरा तेरी एक खुबसूरत अदा
और ये दीवाना तेरी हर अदा पे फ़िदा
मेरी मोहब्बत कमाल हो तुम
मेरी मोहब्बत कमाल हो तुम
गुस्सा तुम होती हो और दीवाना मुझे बनाती हो
No comments:
Post a Comment