Lyric :-
(ध्यान से सुनियेगा ज़रा प्यार की बात हैं )
एक दो मुलाक़ात मे प्यार नही हो जाता
एक दो मुलाक़ात मे प्यार नही हो जाता
ये तो यारो प्यार हैं
मेरे लिए बस खेल तमाशा हैं कहना
आजकल प्यार क्या हैं
आजकल प्यार क्या हैं
एक जाता हैं दूजा चला आता हैं
आजकल प्यार क्या हैं
एक जाता हैं तो दूजा चला आता हैं
दूजे के जाने के बाद फिर से प्यार हो जाता हैं
यारो प्यार कोई खेल नही जो बार बार हो जाता हैं
(कुछ लोगो ने प्यार को जाने क्यों मजाक और खेल सा बना रखा हैं )
यारो प्यार कोई खेल नही जो बार बार हो जाता हैं
दिल के घर मे तो मेरे एक ही दिलबर आता जाता हैं
(आप smile कर ले फिर मैं आगे बोलता हूँ , सब पता चलता हें मुझे , हाँ जी )
कि दिल के घर मे तो मेरे एक ही दिलबर आता हैं
अपना जीवन गुज़र जाता हैं
पर ये प्यार कहाँ समझ आता हैं
प्यार तो यारो वो दीपक हैं
प्यार तो यारो वो दीपक हैं जो अँधेरे मे राह दिखाता हैं
प्यार हैं वो क्या हैं ये
कि प्यार हैं वो अहसास जो बारिश को बरसना बताता हैं
कि प्यार हैं वो अहसास जो बारिश को बरसना बताता हैं
जो कुछ लेता नही तुमसे बस अपना सब कुछ तुमको देकर जाता हैं
प्यार हैं वो जज्बा जो पूजा की तरह पूजा जाता हैं
पर आजकल का प्यार क्या हैं
एक जाता हैं दूजा चला अत हैं
बहोत तमन्ना थी प्यार मे एक आशियाना बनाने की
(आशियाना घर को कहते हैं )
बहोत तमन्ना थी प्यार मे आशियाना बनाने की
बना तो चुके थे एक आशियाना
ना जाने क्यों नज़र लग गयी ज़माने की
उसी के कारण कभी आंखों से आंसू चले आते हैं
उसी के कारण कभी आंखों से आंसू चले आते हैं
लगता हैं बहोत बड़ी सजा मिली हमे किसी का दिल दुखाने की
एक दो मुलाक़ात मे प्यार नही हो जाता
No comments:
Post a Comment