मेरा सांस लेना और तेरा साथ होना एक ही तो बात हैं
मेरा सांस लेना और तेरा साथ होना एक ही तो बात हैं
तु हैं ज़िंदगी मे शामिल कि हर जगह तेरा होना ना होना एक ही तो बात हैं
रोशनी मेरी तुम ही हो बिन तेरे बस ये काली रात हैं
मेरी इन थकी आंखों को तुम चुम लो
(कमबख्त किसी ने हमारी आंखों के लिए कहा ना कि वो बहुत लाल रहती हैं & उसकी वजह भी क्या बताई ये भी आपको तो पता हैं तो बस जाने दीजिये )
मेरी इन थकी आंखों को तुम चुम लो तसल्ली का होना बस तेरे पास हैं
मेरा खिलखिलाके हँसाना हज़ार सपने तेरे लिए तकना
तुझे हर जगह महसूस करना यही तो अब मेरा हाल हैं
इंतज़ार पूरे साल मे करना बारिश का
तेरे इंतज़ार मे बस तेरा होना ना होना बस एक ही तो बात हैं
लिखना ख़त मुझे पर कभी दे ना पाना
(कई बार हुआ हैं ऐसा मेरे साथ )
कि लिखना ख़त तुझे पर कभी दे ना पाना
उन खातो कि अस्थिया रोज़ अपने हाथ से जलाना
प्यार तुझे मुझसे या मुझे तुझसे बस एक ही तो बात हैं
No comments:
Post a Comment