कल कई दिनों बाद तेरा मुझसे मिलने आना
सबको छोड़कर मुझे देखने को वो गली मे चक्कर लगाना
कहीं ज़माना ना देख ले तुझे मेरे साथ
बस हर पल अपने दिल को यही एक बात समझाना
कहते हैं इश्क नाम तो नही हैं मिलने का दीदार का
कहते हैं इश्क नाम तो नही हैं मिलने का दीदार का
ऐसा कहने वालो को मन ही मन तेरा रोज़ कोसना
ऐसा कहने वालो को मन ही मन तेरा रोज़ कोसना
बस आऊंगा मैं कब आऊंगा मैं
घड़ी देखते देखते हर पल तेरा बस यही सोचना
जो याद आ जाए मेरी तो समझना दूर नही हूँ मैं
(कहते हैं ना कि इन यादो का कोई मौसम नही होता वक्त बेवक्त बस चली आती हैं )
जो याद आ जाए मेरी तो समझना दूर नही हूँ मैं
अपने सीने मे धड़कता मुझको पाओगे तुम
वक्त की गर्मी जो झुलसाने लगे तेरा वजूद
ये वक्त की गर्मी जो झुलसाने लगे तेरा वजूद
उस पल मेरी चाहत कि नमी को महसूस करना
उस पल बस मेरी चाहत कि नमी को महसूस करना
सब thapedo से अब मुझको लड़ता पाओगी तुम
हर पल बस बहुत याद आओगी तुम
हाँ पता हैं कि तुम ये सब कर लोगे
(मन की बात सुनियेगा महबूब के मन की बात )
हाँ पता हैं कि तुम ये सब कर लोगे
पर वक्त पर ना आओगे तुम
(आदत ही वक्त से लेट पहुँचने की हैं )
कि हाँ पता हैं ये सब कर लोगे
पर वक्त पर ना आओगे तुम
हमेशा की तरह मैं वक्त से थोडा लेट पहुंचा
तुझे देखा होश से करीब से देखा तो हाय
हम कल रात एक परी से मिल गए
खूबसूरत अदाए कातिल आंखें
इंतज़ार और सच का मतलब जानती हुई
खूबसूरत अदाए कातिल आंखें
इंतज़ार और सच का मतलब जानती हुई
मुझको सिर्फ मुझको अपना सब कुछ मानती हुई
कल कई दिनो बाद तेरा मुझसे मिलने आना
सबको छोड़कर मुझे देखने को वो गली मे तेरा चक्कर लगाना
No comments:
Post a Comment