जो तु मुझे देखना छोड़ दे मैं तेरा ये शहर छोड़ दु
जो तु मुझे सोचना छोड़ दे मैं तेरा साथ छोड़ दु
जो तु छोड़ दे बात करना आईने से मैं आईने सरे शहर के तोड़ दु
जो तु छोड़ दे अपनी जुल्फों से खेलना मैं शहर के सारे फूल देखना छोड़ दु
जो तु छोड़ दे मुझे बार बार फोन करना
जो तु छोड़ दे मुझे बार बार फोन करना
रोज़ मुझसे गुस्सा करना
तु जो कल से बात नही करने का वादा लेना छोड़ दे
जो तु छोड़ दे मेरी poems को रेकॉर्ड करना
मेरी आवाज़ को अपनी रिंग टोन बनाना
जो तु छोड़ दे मेरी poems को रेकॉर्ड करना
मेरी आवाज़ को अपनी रिंग टोन बनाना
जो छोड़ दे शहर भर के लोगो को सिर्फ और सिर्फ मेरे किस्से सुनाना
साथ मेरे हंसते रहना बाकी अकेले बैठ के तु रोना छोड़ दे
जो छोड़ दे मुझसे मिलने के बहाने बनाना
जो छोड़ दे मुझसे मिलने के बहाने बनाना
छोड़ दे अगर तु अपने हाथ से खाना खिलाना
मेरी हर बात को अपने दिल से लगाना छोड़ दे
(ध्यान से सुनियेगा उदयपुर)
जो तु मेरी हर बात को दिल से लगाना छोड़ दे
फिर कौन जीना चाहता हैं
कौन तुझसे दूर होना चाहता हैं
तु ना छोड़ मेरा शहर किसी भी बहाने से
मैं रहूंगा तेरे इसी शहर मे
बस तु ना दूर जाना एक बात के फसाने से
प्यार करना करते रहना
(बड़ी कमाल की चीज़ होती हैं ये मोहब्बत )
कि प्यार करना करते रहना
बस मेरा ख्याल ना छोड़ देना
कि प्यार करना करते रहना
बस मेरा ख्याल ना छोड़ देना
तुम बात करना करते रहना
पर मुझे ना छेड़ देना किसी बहाने से
जो तु मुझे देखना छोड़ दे
No comments:
Post a Comment