हम चले जायेंगे रह जाएँगी हमारी यादें
हम चले जायेंगे रह जाएँगी हमारी यादें
तुम याद करो ना करो
फिर भी हर पल आएगी ये हमारी यादे
याद करो मन से तो प्यारी सी याद बन कर आयेगी
कि याद करो मन से तो प्यारी सी याद बन कर आयेगी
आपकी उस प्यारी हँसी मे थोड़ा सा हम भी मुस्कुराएंगे
ये यादें जो मिटाई नही जा सकती
(बड़ी कमाल की होती हैं ये यादें )
ये यादें जो मिटाई नही जा सकती
जो कभी भुलाई नही जा सकती
जो इस दिल के करीब हैं उसके पास दौड़कर
ना जाने कहाँ से चली जाती हैं ये हमारी यादें
ये तो वो हवा का झोंका हैं
(ध्यान से सुनियेगा उदयपुर )
कि ये तो वो हवा का झोंका हैं
जो छुते ही आंखें नम कर जाए
बहे पास पास से पर नज़र एक पल को ना आए
आप भूल जाओ
आप भूल जाओ हमे गैर समझ कर
मगर आपको वफ़ा समझाएगी मेरी याद
कहती हैं दुनिया बहुत बेपरवाह हूँ मैं
(ऐसा सब कहते हैं कि थोड़े बेपरवाह हो आप अंकित कुछ याद नही रहता कोई वादा नही निभाते बस क्यों )
कि कहती हैं दुनिया बहुत बेपरवाह हूँ मैं
पर मेरी परवाह करना तुमको सिखायेगी मेरी याद
तेरे हर अच्छे बुरे पल मे तो मैं साथ रह नही सकता
तेरे हर अच्छे बुरे पल मे तो मैं साथ रह नही सकता
पर मेरे हर पल तेरे पास होने का अहसास कराएगी मेरी याद
No comments:
Post a Comment