यूं तो मैं खुश होता हूँ
पर जब जिक्र होता हैं
तेरा मेरे शहर से दूर जाने का
तो मैं चुप होता हूँ
खुश होता हूँ मैं
जब कोई तेरी बात करता हैं
हैं जी
खुश होता हूँ मैं
जब कोई तेरी बात करता हैं
पर जब कोई तेरी तस्वीर मांगता हैं
तो मैं चुप होता हूँ
जब कोई तुझे देखकर कहता हैं
बहुत खूबसूरत हो तुम
तो मैं खुश होता हूँ
पर जब कोई तेरी मुझसे ज्यादा तारीफ करता हैं
तो मैं चुप होता हूँ
खुश होता हूँ जब मेरे cell पर तेरा फ़ोन आता हैं
खुश होता हूँ जब मेरे cell पर तेरा फ़ोन आता हैं
पर मुझसे बात करते करते तेरा फ़ोन अपने आप कट जाए
तो मैं चुप होता हूँ
(ऐसा होता हैं ना कभी कभी )
मेरी खुशी जब तु नया सूट बाज़ार से खरीद कर लाती हैं
पर मुझसे पहले तुझे उस सूट मे कोई और देखे
तो मैं चुप होता हूँ
ठंडी हवाए रोज़ पाल से होकर आये
(फतह सागर की पाल का जिक्र हो रहा हैं )
ठंडी हवाए रोज़ पाल से होकर आये
तो मैं खुश होता हूँ
पर यही हवाए जब तुझे छूने की कोशिश करे
तो मैं चुप होता हूँ
तुझे जब मैं अपने जोड़े पैसो से teddy bear गिफ्ट करू
तो खुश होता हूँ
पर कमबख्त वो जब हर रात तेरी बाहों मे रहे
तो मैं चुप होता हूँ
खुश होता हूँ मैं जब तु खुश होती हैं
बस उसी एक पल मैं कहाँ चुप होता हूँ
No comments:
Post a Comment