Friday, September 12, 2008

13th september closing poem

कभी अपनी हँसी पे आता हैं गुसा
कभी सारे जहाँ को हँसाने को दिल चाहता हैं
कभी छुपा लेता हैं गमो को भी दिल किसी कोने मे
कभी किसी को सब कुछ सुनाने को जी चाहता हैं
कभी रोता नही मन किसी भी बात पर
कभी यूँही आंसू बहाने को जी चाहता हैं
कभी लगता हैं अच्छा आकाश मे उड़ते परिंदों को देखना
कभी एक सागर की लहर से भी जी घबराता हैं
कभी उन बहती लहरों के साथ भागने का दिल करता हैं
तो कभी सागर किनारे किसी कोने मे बैठ किसी को याद करने को दिल करता हैं
कभी बेगाने अपने हो जाते हैं
कभी अपने बेगाने से नज़र आते हैं
कभी सपने देखने से भी दिल डरता हैं
और कभी सपनो के लिए जान देने को दिल करता हैं
(आप लोगो ने अपनी ज़िन्दगी मे जो भी सोचा हो , जिसके लिए भी आप सुबह उठने से रात सोन तक खूब सारी मेहनत करते हो चाहे वो आपका करियर हो चाहे वो आपका सपना हो चाहे शहर मे खूब सारा नाम कमाने का हो तो अंकित बस यही कहेगा की आप लोगो को god बिल्कुल इंतज़ार न कराये और जिस चीज़ का ख्वाब आप लोग देख कर उठते हैं वो आपको आज ही मिल जाए )

1 comment:

Unknown said...

truely said... bhaia
written al true....

nice ...

कभी बेगाने अपने हो जाते हैं
कभी अपने बेगाने से नज़र आते हैं
कभी सपने देखने से भी दिल डरता हैं
और कभी सपनो के लिए जान देने को दिल करता हैं


thanx.....