Friday, September 12, 2008

13th september opening poem

हर किसी को प्यार किया नही जाता
हर बार कह कर किसी को याद किया नही जाता
प्यार करना तो अक्सर प्यार वाले ही जानते हैं
(गौर फरमाइयेगा उदयपुर )
प्यार करना तो अक्सर प्यार वाले ही जानते हैं
प्यार करके किसी को भुलाया नही जाता
अब एक और पल जुदाई का काटा नही जाता
(ये उनके लिए जिनके हमदम एक दुसरे सेमिल नही पाते महबूब कहीं दूर रहते हैं )
कि अब एक पल और जुदाई का काटा नही जाता
और सच तेरी यादो के सहारे अकेले अकेले अब जिया नही जाता
लोग रोज़ मोहब्बत की बातें करते हैं
और कुछ रोज़ मोहब्बत के नाम से हंसते हैं
पर सच कहू अपनी मोहब्बत का मजाक और देख नही जाता
कि जहाँ भी हो जल्दी से पास आ जाओ
क्यूंकि सच अब कलम उठा कर हमसे कुछ लिखा नही जाता
तुमसे प्यार किया आंखों आंखों मे इकरार किया
तु आंखों मे सब पढ़ कर हर बात का जवाब देती हैं
तेरी बस इस अदा पर ना पूछ
इस दीवाने ने क्या क्या वार दिया

1 comment:

Unknown said...

i liked these lines most..

तु आंखों मे सब पढ़ कर हर बात का जवाब देती हैं
तेरी बस इस अदा पर ना पूछ
इस दीवाने ने क्या क्या वार दिया

loving...realy nice

well these lines r nt enough
poems r realy awesome...