इतने बड़े आसमान में से कोना एक हमे दे देती
कोई नाम हम तुम्हे देते
एक नाम तुम हमे दे देती
इतने खेल खेल लेती हो
खिलती हो तो खुशबु दे देती हो
कभी चुप चुप
कभी आंखों से सब कुछ कह देती हो
तुमसे कुछ पूछे तो पूछे कैसे
कैसे कहे कहो तो यारा
ये जुबां तुझे देख चिपक सी जाती हैं
ऐसा क्यों होता हैं यारा
तुझे शायद जब मैं जानता भी नही था
तभी से तू लगता हैं मुझे बहुत प्यारा
(ऐसा सिर्फ़ प्यार में होता हैं )
देखा तुझे जबसे
बस तबसे जीने की वजह मिल गई
तेरे साथ जिंदगी खुबसूरत होगी
ये वजह मिल गई
सभी कायदे और किताबे
अब छोड़ दिए पढने मैंने
बस तेरे अहसास के साथ
एक अहसास सी जिंदगी मिल गई
No comments:
Post a Comment