बहारो में पले हैं कभी मोहब्बत का मौसम नही देखा
हम जुल्फों से खेले हैं कभी किसी बात का गम नही देखा
बिता कर रात सर्दी में मोहब्बत करने वालो को
कभी चाँद की गोदी में सर रखते नही देखा
चाँद ख़ुद तेरा दीवाना सा हो गया
शायद इसीलिए कई रातो से हमने चाँद न देखा
तारे सारे ख़ुद को तेरी बिंदी समझते हैं
इसीलिए हमने कभी तुझे बिंदी लगाते देखा नही
और शहर हो गया सारा तेरा दीवाना सा
हमने दीवानों को कभी सोते न देखा
देखा तो बस तुझे देखा
और बस तुझे सोचा
No comments:
Post a Comment