तेरा यूँ पास आना
मुस्कुराके मुझे कभी गले लगना
पल को थाम कर एक पल मे वापस चले जाना
और उस एक पल मे ही मुझे अपना दीवाना बनाना
साँसों को रोक कर तेरा बस पल दो पल के लिए चुप हो जाना
और सच उन दो पलो मे मुझसे मेरे दिल का कोई भी हाल कभी बाया ना कर पाना
सालो बाद मिलना मानो मेरे सारे ख्वाब हकीक़त कर जाना
दूरियों को नजदीकिया बताना
फ़िर भी पास ना आना
उस एक पल मे मुझे न जाने क्या मिल जाना
जैसे किसी बंद किताब के पन्नो का ऐसे ही उलटते जाना
बंधन ये प्यार का
कभी अनजाना कभी जाना पहचाना
कभी घर मे अपनो को भूल जन
कभी अपनो के बीच तुझे देखते जाना
तेरी यादो को हर पल गले से लगाना
और जब तनहा हो तब तुझसे बतियाते जाना
(ये प्यार हैं उदयपुर ये मोहब्बत हैं जो आपको एक पल के लिए भी कभी अकेला नही छोड़ती और आप अकेला होना भी चाहे तो भी आपको अकेला नही छोड़ती )
No comments:
Post a Comment