जो मैं न रहू आंखों मे आंसू न भरना तुम
इस दिल पे रहेगा बस नाम तुम्हारा
इस बात पर यकीं रखना तुम
मैं हु तेरे साथ हूँ मैं तेरी हर बात का हमराज़
दूर होकर भी एक दूजे से कभी दूर नही हम
वो बदल दूर उड़ता हैं मगर आंखों से कभी दूर नही होता
तेरी उदासी बस जब हो मेरा दम उस पल निकल जाए
गुज़रता हर लम्हा हर लम्हा बस तेरी याद दिलाये
साँसों की ये डोर तेरी साँसों के संग जोड़ जाए
मेरे हमदम तेरा प्यार पुरी ज़िन्दगी इस दीवाने को मिले
और ये दीवाना बिना थके बस ऐसे ही बोलता जाए
खुदा क बाद करू मैं दिल की हर बात अगर किसी से
तो वो सिर्फ़ तू
तू मेरी ज़िन्दगी मेरी बंदगी बन जाए
वक्त की वो गर्मी झुलसाने लगे अगर तेरे इरादे
तो बिना सोचे तू सिर्फ़ मेरा नम्बर घुमाये
वक्त की थोडी कमी रहती हैं आजकल
पर जब जब जिस पल तू मुझे याद करना चाहे
बस उसी पल ये अंकित तेरी आंखों के सामने
तुझसे बात करने को किसी भी कोने से चला आए
No comments:
Post a Comment