देखने में भोला भला था वो फरिश्तो की तरह
ये कहाँ सोचा था कि मुझको ही वो चुरा ले जायेगा
मुझको खुशफहमी में रखने का उसे शौक़ हैं
मुझको क्या पता था वो कमबख्त ख़त लिखेगा नही
बस मेरा दिल रखने को मुझसे पता ले जायेगा
हम दीवानों को कहाँ कुछ चाहिए पर देखना
मुझे वो अपना दिल देगा नही
और मुझे बिन बताये वो मेरा दिल ले जायेगा
दोस्तों मुझसे न पूछो मोहब्बत का पता
(हमेशा आपसे भी दोस्त पूछते होंगे न अरे पता नही कब प्यार करने वाला कोई होगा , कब कोई मिलेगा क्या होगा )
कि दोस्तों मुझसे न पूछो मोहब्बत का पता
मेरी मंजिल तक मुझे ख़ुद रास्ता ले जायेगा
वो तो शायद जी लेगा मेरे बिना
पर मुझसे अब न अकेले जिया जायेगा
No comments:
Post a Comment