Friday, August 15, 2008

15th august opening poem

देश हमारा आँख का तारा
हम सब हो उस पर कुर्बान
जय जयभारत देश मेरा
इसी देश पर अमर तिरंगा
लहर लहर लहराए
इसी देश मे गंगा जमना
हर पल नीर बहाए
हर पल हमे ये राह दिखाए
हर पल करे हमारा कल्याण
जय जयभारत देश मेरा
जिस को सबने हैं दुलारा
इसी देश का ताज हैं प्यारा
सरे जग का एक सितारा
देश हमारा आँख का तारा
हम सब हो इस पर कुर्बान
देश हमारा आँख का तारा

No comments: