देश हमारा आँख का तारा
हम सब हो उस पर कुर्बान
जय जयभारत देश मेरा
इसी देश पर अमर तिरंगा
लहर लहर लहराए
इसी देश मे गंगा जमना
हर पल नीर बहाए
हर पल हमे ये राह दिखाए
हर पल करे हमारा कल्याण
जय जयभारत देश मेरा
जिस को सबने हैं दुलारा
इसी देश का ताज हैं प्यारा
सरे जग का एक सितारा
देश हमारा आँख का तारा
हम सब हो इस पर कुर्बान
देश हमारा आँख का तारा
No comments:
Post a Comment