मुझे लगता हैं ऐसा कभी कभी
जैसे वो अजनबी लड़की मुझसे प्यार करती हैं
मुझे चाहती हैं अक्सर मगर
जब भी मिलती हैं बड़ी सी खामोश रहती हैं
मुझे लगता हैं ऐसा कभी कभी
कि जब भी वो सपने बुनती हैं
मेरे ताने बाने के साथ ही कुछ कहती हैं
मुझे देखती हैं परदे के पीछे से छुप छुप कर
ना जाने क्यों छुप छुप कर वो मेरा दीदार करती हैं
अपने आँचल को हवाओ मे लहराती हैं
मेरी दी हुई साडी को बार बार चूमती हैं
शायद मुझे वो बहुत प्यार करती हैं
पर ना जाने क्यों खामोश सी रहती हैं
सुनिए ये कहकर अक्सर वो वहा से भाग जाती हैं
जब भी उसकी यादें मेरी यादो मे आके एक करवट बदल जाती हैं
ये दिल भी कितना पागल हैं
क्या क्या सोचता रहता हैं
वो आँखें बंद करके अपने answers भी याद करती हैं
तो लगता हैं कि वो आँखें बंद कर मेरा दीदार करती हैं
एक पागल सी लड़की चुप रहती हैं
पर मुझसे बहुत प्यार करती हैं
No comments:
Post a Comment