मन मे कुछ कर दिखने का जज्बा हो
तो मुश्किलें फिर मुश्किलें नहीं लगती
मन मे कुछ बन दिखने का जज्बा हो
तो मुश्किलें फिर मुश्किलें नहीं लगती
किसी के साथ प्यार करने वालो का ऐसा जज्बा हो
तो मुश्किलें फिर मुश्किलें नहीं लगती
(सब लोगो ने कहा हैं कि अंकित ये बहुत मुश्किल हैं कुछ ने सोचा होगा कि near to impossible हैं पर हमने तो आज दिन तक वही किया हैं जो बहुत मुश्किल था सपने देखना मुच्किल,उनके साथ साथ चलना मुश्किल,सपनो मे जीना मुश्किल और आपको इतना सारा प्यार करना ये मुश्किल नहीं ये बहुत आसान हैं)
No comments:
Post a Comment