एक अनजाना सा दर्द हुआ जब महसूस हुआ आपका ना होना
हैं ज़िन्दगी हमारी आपकी ख़ुशी ये साथ आपका हमको ना खोना
ज़िन्दगी से शिकायत नहीं फिर भी ये मन उदास हैं
बस हर पल आपका प्यार पास हो यही मेरे दिल की आस हैं
नहीं समझा हमको कोई शायद हैं तकदीर मे कमी
हैं मगर बहुत प्यार इन आँखों मे
गवाह हैं आँखों की ये बात हैं
दिल जलता हैं ये सोचकर कि कहीं तु दूर ना हो जाए
जिस दिन तु दूर हो जाए ये आँख बस उसी दिन बंद हो जाए
No comments:
Post a Comment