Friday, August 15, 2008

28th july बातो बातो मे opening poem

एक अनजाना सा दर्द हुआ जब महसूस हुआ आपका ना होना
हैं ज़िन्दगी हमारी आपकी ख़ुशी ये साथ आपका हमको ना खोना
ज़िन्दगी से शिकायत नहीं फिर भी ये मन उदास हैं
बस हर पल आपका प्यार पास हो यही मेरे दिल की आस हैं
नहीं समझा हमको कोई शायद हैं तकदीर मे कमी
हैं मगर बहुत प्यार इन आँखों मे
गवाह हैं आँखों की ये बात हैं
दिल जलता हैं ये सोचकर कि कहीं तु दूर ना हो जाए
जिस दिन तु दूर हो जाए ये आँख बस उसी दिन बंद हो जाए

No comments: