वो घटाए वो फुहारे वो छनक भूल गए
कुछ बच्चे आजकल बारिश मे नहाने की ललक भूल गए
ओस कुछ इस कदर पड़ी घर के गार्डन मे
कि लोन के फूल भी अपनी महक भूल गए
इस कदर ये दिखावटीपना हावी हुआ हैं हर घर मे
कान तरस गए हम बरसो से बस चुडियो की खनक भूल गए
जबसे हवा चली हैं तबसे बस ये पंछी बस चहकना भूल गए
हम ना जाने क्या क्या भूल गए
हमको तो एक रोज़ बस गाँव जाना था
ज़िन्दगी की भाग दौड़ मे हम ना जाने क्या क्या भूल गए
अब तो हम चाँद सितारों को देखकर
उसे याद करते हैं
चाँद सितारों से बस अब बात करना भूल गए
No comments:
Post a Comment