कुछ आपके बारे मे हमने सुना था
कुछ दिल ने बता दिया
मैं हर चीज़ मे तेरा ही इंतज़ार करता था
तुने मुझे इतने साल बाद भी इंतज़ार का मतलब बता दिया
तेरी आँखें मुझे झील सी नहीं
वो मुझे मुझ सी लगती हैं
तेरी हर नज़र क्यों मुझको तकती हैं
तु बहुत खुबसूरत जानता हूँ
पर क्यों वो खूबसूरती भी अब तुझसे जलती हैं
जूठा गुस्सा हमेशा नाक पर तेरी रहता हैं
क्यों सच्चे प्यार को छिपाए रहती हैं
पता हैं सुनकर मुझे इस पल भी तु मुस्कुरा रही हैं
पर ७ से ११ कि बिग चाय की ये ट्रेन कहाँ आने देती हैं
साथ रहेंगे हमेशा वादा ये पक्का
वजह सांस लेने की मेरे ये बता रही हैं
दिल मे सच्चा प्यार छुपाती हैं
No comments:
Post a Comment