अक्सर हमने रातो मे चाँद को ये कहते सुना
कमाल हैं कि कौन हैं इतना खुबसूरत
जिसे तुमने मोहब्बत के लिए चुना हैं
चाँद तो देता हैं सबको बराबर कि रोशनी
हैरत ये हैं कि उस चाँद ने भी अब रोशनी देने के लिए उसे चुना हैं
हर कोई हैं बेखबर उसकी रोशनी से
रोशनी से भी प्यारा एक शक्स हमने चुना हैं
वो तो बस तुम्हारा ख्याल हैं
उससे क्या मेरी बराबरी
गलत ये हैं कि हमने याद करने के लिए उसे चुना हैं
हर कोई नहीं होता अपना समझने वाला
दर्द-ए दिल समझने वाला
शायद यही कारन हैं कि उदयपुर
हमने metro cities छोड़ कर आपको मोहब्बत के लिए चुना हैं
No comments:
Post a Comment