यूँ मुस्कुरा मेरे दिल कि तुझपे प्यार आ जाये ए मेरे दिल
तु ही तो हैं वो मेरा दिल धड़कने जिसकी यहाँ धड़कती हैं
ए मेरा दिल
मेरी आँखों मे तु झांक मोहब्बत से ज्यादा मोहब्बत मिलेगी
दिल मे जो प्यार की आग सिर्फ तेरे लिए हैं
हमेशा यहाँ जलती रहेगी
दिल को सीने मे दबाये रखा पर धड़कता हैं सिर्फ तेरे लिए
मेरा तो नाम तक लेना भूल गया
पर नाम लेता हैं ये तेरा ये कमबख्त मेरा दिल
आजा मेरे दिल को मिल जा कि इस दिल को मिल जाए दो दिल
फिर मैं कभी ना कह सकू
ये जो सीने मे धड़कता हैं ये तेरा दिल या ये मेरा दिल
No comments:
Post a Comment