हम आज का इंतज़ार ना जाने कबसे करते थे
जबसे आँखों मे बचपन मे सपने आते थे तब से करते थे
बस अब इंतज़ार हैं १०२ घंटो के पूरा होने का
कुछ ने कहा मुश्किल कुछ ने कहा नामुमकिन
मगर आपके प्यार से देखिये ये दिन भी इतनी जल्दी चला आया
अब दिन रात रात दिन अंकित आपके साथ होने वाला हैं
बस दीजियेगा मुझे बहुत सारा प्यार और खूब सारा हौंसला
क्यूंकि प्यार प्यार मोहब्बत का ये सफ़र अब बस शुरू होने वाला हैं
No comments:
Post a Comment