प्यार मे ये कैसा कमाल होता हैं
हर ख़ुशी मिलती हैं जब वो करीब होता हैं
दिल मे रहने वाला कि तो इस दिल का रकीब होता हैं
एक साया सा बनकर वो साथ रहता हैं
प्यार मे ये क्या कमाल होता हैं
कुछ कहे बिना इस प्यार का इकरार होता हैं
उसकी झुकती पलकों से बयां हर राज़ होता हैं
होठो पर बस एक नाम हमेशा रहता हैं
प्यार मे ना जाने क्या कमाल होता हैं
No comments:
Post a Comment