तुम जिसे रोता हुआ छोड़ कर गए थे एक दिन
हमने उस शाम को अपने सीने से लगा रखा हैं
चैन लेने नहीं देता ये मुझे
हमने तेरी यादो का तूफ़ान हमने अपने दिल मे जगा रखा हैं
जाने वाले ने कहा था एक दिन ज़रूर लौट कर आएगा
बस इसी आस पर हमने दरवाज़ा खुला रखा हैं
तेरे जाने पर उडी जो धुल बस
उसी धुल से हमने अपना घर सजा रखा हैं
मुझको कल शाम से वो बहुत याद आने लगा हैं
सच कहू दिल ने मुद्दत से एक शक्स को दिल मे बिठा रखा हैं
आखिरी बार जब भी आये जुबान पे कोई नाम वो तेरा नाम हो
खुदा से बस यही फरियाद करता हैं दिल
दिल को रिश्वत देकर बस यही समझा रखा हैं
No comments:
Post a Comment