जंगल मे दूर किसी पेड़ पर तुम्हारा और मेरा नाम लिखा हैं
वो करवटे बदलते हैं आंखों से बहुत बात करते हैं
वो करवटे बदलते हैं वो आंखों से बहुत बात करते हैं
शायद पलकों के झपकने पर मेरा नाम लिखा हैं
वो ज़मीं का फूल मैं प्यार का बादल
शायद उस उड़ते बादल पर मेरा नाम लिखा हैं
चाहते हैं एक दूजे को जैसे आसमां चाँद को
सूरज अपनी रोशनी को
शायद चाँद की रोशनी मे कहीं मेरा नाम लिखा हैं
मरते हैं जीते हैं एक दूजे के लिए हम साँस लेते हैं
पर अब उसकी हर साँस पर सिर्फ़ मेरा नाम लिखा हैं