Saturday, July 26, 2008

24th july - Happy Birthday Ankit & 24th july opening poem

wish u a very very happy birthday Ankit . Many many happy returns of the day . May life empties all its treasures of happiness on you and enlightens ur life with success and prosperity

the wish u make for all :- zindagi apako vo sab kuchh de jo bahut achcha ho :)
HAPPY BIRTHDAY ANKIT
24th july opening poem :-
तेरी तलाश मे जब हम निकलते हैं
एक अजनबी की तरह वो रास्ते बदलते हैं
ये परेशानिया किसके पास नही होती
पर हम हौंसलों के संग ही चलते हैं
तू खुबसूरत बहुत खुबसूरत
मगर ये गुरुर ठीक नही
तेरे बगैर भी दुनिया के सब काम चलते हैं
कभी जो हद ये ज्यादा उनकी याद आए
तो हमे लगता हैं कि
उनकी यादो के किसी कोने मे कहीं न कहीं हम भी बसते हैं
अब उनके गम से भी महरूम हो जाए
जिंदगी एक सुबह हमे ऐसे गाँव मे ले जाए
जहाँ जानते हो हम एक दुसरे को
बिना जाने ही बिना पूछे ही अपने दिल का हर हाल बताये

No comments: