अपनी सहेलियों मे वो मेरी बात कर अक्सर
आजकल भीड़ मे भी मेरा नाम लिया करती हैं
रात हो तो अपने कंगन को चूमकर
अपने ख्वाबो मे मेरे ख्वाबो को बुना करती हैं
चलती हैं जब मोहब्बत की आंधी
तो सहम जाती हैं
फ़िर चाँद को खिड़की से तकते हुए
वो मुझे बड़ा याद किया करती हैं
रात हो तो सबसे छुपकर अपनी डायरी लिखती हैं
और डायरी के हर लब्ज़ मे वो मुझे बयां करती हैं
अपनी सोच मे कभी डूब कर खो जाती हैं
यादो की पगडण्डी पर मेरी उंगली थाम कर चला करती हैं
आती बहार हैं तो मेरा जिक्र छेड़ती हैं
फूलों से वो आजकल तितली का पता पूछती हैं
भले से ही मेरी कोई बात न भूली हो
बस मुझे कोई दर्द न मिले हर रात चाँद तारो से
यही दुआ करती हैं
पढ़ती हैं मेरा ख़त जब दिसम्बर के महीने मे
मेरे ख़त को ठण्ड न लगे इसीलिए उसे अपने रजाई मे रखती हैं
मुझे प्यार से भी ज्यादा प्यार करती हैं
शायद मेरा दिल अपने तकिये पे रख कर सोती हैं
ताले लग जाते हैं हर रात उसके घर के दरवाजे पर
पर क्या पता मैं खिड़की से चला आऊं
इसीलिए अपनी खिड़की को आज भी खुला रखती हैं
No comments:
Post a Comment