पहले मैं चैन से सोया करता था
अब रातो को करवटे बदलता हूँ
पहले मैं चुप चुप सा रहता था
अब खुश होकर बोलता रहता हूँ
शायरी कविताये पढने का शौक़ तो पहले भी था
पर अब ख़ुद कुछ लिखने लगा हूँ
उनसे मुलाक़ात होने के बाद जाने क्यों थोड़ा थोड़ा बदलने लगा हूँ
पहले मैं दोस्तों की नक़ल किया करता था
अब कांच के सामने उनकी नक़ल किया करता हूँ
जिंदगी के सफर मे अकेले चलते चलते
अब उसके साथ चलने की ख्वाहिश करता हूँ
सब लोग उसका नाम लेकर मुझे परेशान करते हैं
पर अब परेशान होना भी उसके नाम से पसंद करता हूँ
वो जिन बातो पर मुझको हंसाया करते थे
अकेले मे उन्ही बातों को दोहराकर हंसा करता हूँ
लोग मेरे इस बदलाव की वजह पूछते हैं
न जाने क्यों मैं किसी बात का जवाब नही देता हूँ
वो पूछते जाते हैं मैं सुनाता जाता हूँ
वो पूछते जाते हैं मैं सुनाता जाता हूँ
और ऐसे ही पूछते पूछते मैं उनके कानो से यूँ चला जाता हूँ
No comments:
Post a Comment