दिल तोड़ना तुमको सिखाया किसने
तुम तो ऐसे ना थे
तुमको ये बताया किसने
ख़ुद बात बात पर रोने लगती हो
और हमे मुस्कुराने की कसम देती हो
एक बात बताओ तुम्हे तो ये सब नही आता था
ये सब तुम्हे बताया किसने
हमेशा तुम्हारा हाथ रहता था मेरे हाथो मे
क्यों मेरे हाथो से अपना हाथ छुडाया तुमने
एक अहसान तेरा हमेशा मुझ पर आज भी रहता हैं
अहसानों को बिना बोले उतारा किसने
ये हवाए रोज़ चलती थी पहले
पर तुझे छूकर बहना हैं
बहते बहते मेरी बाहों मे आना हैं
हवाओ के कानो मे ये राग सुनाया किसने
कौन हैं ये जो कुछ बताता हैं
ये प्यार हैं जो बिन कहे हर बात समझ जाता हैं
समझ मे इसकी सब आता हैं
पर बस ! न जाने क्यों ये चुप सा हो जाता हैं
No comments:
Post a Comment