एक अनजाना सा हुआ दर्द जब महसूस हुआ आपका ना होना
हैं जिंदगी हमारी सिर्फ़ आपकी
आपका ये प्यारा सा साथ हमको ना खोना
जिंदगी से शिकायत नही फिर भी मन उदास हैं
बस हर पल आपका प्यार हो
यही दिल की आस हैं
नही समझा हमको कोई शायद हैं तकदीर मे कमी
हैं प्यार दिल मे फिर भी सहमा सहमा
गुलशन अकेला फिर भी पंछी ठहरा
दर्द तो बहुत होता हैं
अब तेरी यादो से ही मेरा सवेरा होता हैं
No comments:
Post a Comment