बस कोशिश करता हूँ वो करने की
जिसकी कभी कोशिश नही की
साँस लेने की कभी जीने की
किसी को महसूस करने की
जिसकी कभी कोशिश नही की
अपने आस पास उड़ने की
उस आसमा को छूने की
कोशिश बस बहुत कामयाबी पाने की
थोड़ा पैसा नही बहुत नाम भी नही
(कभी कभी कामयाबी को लोग misunderstand कर लेते हैं )
कि थोड़ा पैसा नही बहुत नाम भी नही
बस मेरे उदयपुर के दिल मे अपनी
इतनी सी जगह पाने की
आपको अपना कहने की
अपना सपना बनाने की
कोशिश बस आप सब को याद रखने की
आपकी यादो मे घर बनाने की
कोशिश उन तमाम लोगो के बीच भी अपनी जगह बनाने की
जो तरह तरह की बातें करते हैं
frustrate ख़ुद होते हैं
और दुसरो कि बातो को frustration का नाम देते हैं
कोशिश की उन तमामो के बीच ख़ुद को अलग करने की
हाँ यही कामयाबी मेरे लिए सबसे बड़ी कामयाबी मेरे लिए
कि यहाँ मुझे सुनाने वाला हर शक्स
मेरा उदयपुर बस मुझे सुनता जाए
कोई प्रॉब्लम हो तो फ़ोन लगाए
और ना भी हो तो बस बात करता जाए
आपके इस अंकित से बस प्यार करता जाए
No comments:
Post a Comment