मोहब्बत बारिश की बूंदों मे हैं
मोहब्बत फूलो की खुशबु मे हैं
मोहब्बत ढलते सूरज मे हैं
मोहब्बत हर दिन की एक नई उम्मीद मे हैं
मोहब्बत ख्वाब मेरा
मोहब्बत तेरे हर ख्वाब मे हैं
मोहब्बत एक संगीत सा
हर संगीत तेरे साज़ मे हैं
मोहब्बत संग चलती हवाओ मे हैं
मोहब्बत इन बरसती घटाओ मे हैं
मोहब्बत तेरी इन उलझी जुल्फों मे हैं
मोहब्बत तेरी माथे की बिंदी मे हैं
मोहब्बत मेरी वफाओ मे हैं
हाथ उठाकर मांगी उन सब दुआओं मे हैं
मोहब्बत मेरी हर बात मे हैं
और मेरी हर बात तेरे साथ मे हैं
मोहब्बत उन बादलो मे हैं
मोहब्बत उन बूंदों मे हैं
मोहब्बत उन पलो मे हैं
मोहब्बत खामोशी मे हैं
मोहब्बत हर आहट मे हैं
मोहब्बत हर आवाज़ मे हैं
मोहब्बत तेरी इस मुस्कराहट मे हैं
मोहब्बत तेरी हर बात से हैं
बस मोहब्बत तेरे गुस्से से हैं
मोहब्बत तेरे नाम से हैं
No comments:
Post a Comment