सिर्फ़ इतना ही कहा हैं कि प्यार हैं तुमसे
जज्बातों कि कोई नुमाइश नही की
प्यार के बदले सिर्फ़ प्यार माँगा
रिश्तो की गुजारिश नही की
चाहो तो भुला देना हमे दिल से
सदा याद रखने की हमने किसी से सिफारिश नही की
खामोशी से तूफ़ान तक सह लेते हैं
(कई तूफ़ान जिंदगी मे रोज़ आते हैं उदयपुर )
खामोशी से तूफान तक सह लेते हैं
हमने हवाओ से उनका रुख मोड़ने की कोई बात नही की
तुम्हे ही माना हैं अपना रहनुमा
(रहनुमा यानी महबूब , सनम ,प्यार )
बस तुम्हे ही माना हैं अपना रहनुमा
और किसी चीज़ की ख्वाहिश इस दिल ने नही की
ये आंसू रोज़ छुपकर मेरी आंखों मे रहते हैं
इनको मेरी पलकों से बहने की बात मैंने तेरी किसी तस्वीर से नही की
ये हँसी तब आती हैं जब तु याद आती हैं
बेवजह हंसाने की कोई बात इस दिल ने किसी से नही की
सिर्फ़ इतना ही कहा हैं कि प्यार हैं तुमसे
हमने जज्बातों की कोई नुमाइश नही की
1 comment:
kbhi sochta hu ki ek dost mera trfdar ho jaye apne pyar ko pane ke liye jan de dete h log agr ap jase dost ho to apni hi jindgi se pyar ho jaye
Post a Comment