रोशनी के फूल सजाये हमने तुम्हारी मोहब्बत मे
तुम्हारे चेहरे को चाँद समझ के देखा हमने हर रात मे
तन्हाई से हम अपनी जिंदगी मे बहुत लड़े हैं
पर अब जिंदगी गुज़रना मुश्किल हैं तू अगर न हो साथ मे
चला तो जाता हूँ रोज़ मैं यहाँ से
चला जाता हूँ मैं स्टूडियो से दूर कुछ देर के लिए
पर जाता नही क्यों तू मेरी यादों से
हर तस्वीर क्यों तुझ सी बन जाती हैं
नज़र कोई आता नही
पता नही तू नज़र क्यों आती हैं
No comments:
Post a Comment