लोग कहते हैं वो मुझसे जुदा हैं
लोग कहते हैं की वो मुझसे जुदा हैं
पर यूँ मेरी जान मे शामिल हैं उसकी हस्ती
जिस तरह सारे ज़माने मे ये खुदा रहता हैं
वो कहता हैं की भूल गए हम उसको
हर वक्त मेरी आंखों मे फिर क्यों चेहरा उसका रहता हैं
साँस जब भी आती हैं नाम तेरा आता हैं
खुदा जाने ये इबादत मेरी या मोहब्बत मेरी होना कहलाता हैं
मेरी डायरी तो मेरी हैं पर हर डायरी के हर पन्ने पर न जाने क्यों नाम तेरा लिखा जाता हैं
तू पढने जाए तो दो चोटी बनाये पर बालो मे वो clutcher मेरे नाम का लगाए
मन करता हैं तेरे साथ पढने का
but only for girls
यही बोर्ड तेरे स्कूल के बाहर हम पाये
No comments:
Post a Comment