तेरा ख्याल दिल से मिटाया नही अभी
बेदर्दी मे भी तुझको भुलाया नही अभी
कल तुने मुस्कुराके जलाया था ख़ुद जिसे
सीने का वो टुकडा अब तक छुपाया नही अभी
मुझे आज भी बांहों की तेरी याद हैं
चौखट से तेरी सर को उठाया नही अभी
बेहोश होके भी तुझे फ़िर होश आ गया
मैं बदनसीब होश मे आया नही अभी
No comments:
Post a Comment