जो मैं ना रहू आँखों मे आंसू ना भरना
इस दिल पे हैं बस नाम तुम्हारा ये यकीं रखना
मैं हूँ तेरे साथ तेरी हर बात का हमराज़
दूर होकर भी एक दुसरे से ना दूर हैं हम
गुज़रता हर पल हर लम्हा तेरे अक्स के करीब
साँसों की ये डोर तेरी साँसों के संग जोड़ दे
खुदा के बाद दिल से करू तेरी ही पूजा
वक़्त की गर्मी जो झुलसाने लगे वजूद
तो बस मेरी चाहत की नमी को करना महसूस
जो सर्द हवा ज़माने की आने लगे पास
समझ लेना कि मैं हूँ तेरे आस पास
ना रोना ना उदास होना
मेरे दिल का कोना क्या ये दिल कमबख्त ही रहेगा तेरे सिर्फ तेरे पास
No comments:
Post a Comment