कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल कहता हैं
मगर दिल की बैचैनी को बादल समझता हैं
मैं तुम से दूर कैसे तुम मुझ से दूर कैसे
ये तेरा दिल धड़कता हैं तो मेरा दिल समझता हैं
दिल की बात होठो पर लाकर हम दुःख सहते हैं
हमने सुना था इस बस्ती मे कही दिलवाले रहते हैं
बीत गया सावन का महिना मौसम ने नज़ारे बदली
लेकिन इन प्यारी आँखों मे अब भी आंसू रहते हैं
एक हमे आवारा कहना कोई बड़ा इल्जाम नहीं
दीवानों को तो लोग ना जाने क्या क्या कहते हैं
जिनकी खातिर शहर छोडा बदनाम हुए
आज वही हमसे बदले बदले रहते हैं
पूरी तनख्वाह जिसके लिए साडी लाने मे लगा दी
वो इसे फिजूलखर्ची कहते हैं
बात उसके घर के चक्कर लगाने की
उसने सखियों को बता दी
आग बिन मौसम सारी बस्ती मे लगा दी
No comments:
Post a Comment