मेरी आँखों को सुकून मिले
कुछ ऐसे तुम मुझसे नज़ारे मिलाना
दिन का हर पल हर लम्हा सुहाना लगे
कुछ ऐसे मेरे साथ थोडा वक़्त बिताना
हंसी मेरे होठो से कभी ना जाए
कुछ ऐसा मेरे लिए तुम मुस्कुराना
हो जाए मुझे खुशियों की आदत
कुछ ऐसे मेरी ज़िन्दगी से गमो को मिटाना
No comments:
Post a Comment