दूर से कोई आए कहीं
चुपके से दिल मे समां जाए कहीं
रातो को जगाये मेरी नींदे उडाये
अपना दीवाना वो एक चेहरा सब को बनाये
कभी शरमाये प्यार से कभी बहुत इतराए
एक झलक दिखलाकर न जाने वो कहाँ चली जाए
देखे मुझे जब वो आँखें हाय मैं खो जाऊ
तेरी कसम सिर्फ़ तेरा हो जाऊ
इन आंखों के रास्तो से पुरी जिंदगी तेरे नाम करू
तेरी प्यारी बातो से अपना प्यार जताउ
कभी कहू सारी बातें तुझसे कभी जान के भी चुप रहू
No comments:
Post a Comment