आज रूठा हुआ एक दोस्त बहुत याद आया
अच्छा गुज़रा हुआ कुछ वक़्त बहुत याद आया
मेरी आँखों के हर अश्क पे रोने वाले
आज जब आँख रोई किसी की तो वो बहुत याद आया
जो मेरे दर्द को सीने मे छुपा लेते हैं
आज जब दर्द हुआ मुझे तो वो बहुत याद आया
जो मेरी आँख मे सपने की तरह रहता हैं
आज सपना टुटा किसी का तो वो बहुत याद आया
जो मेरे दिल के पास था किसी ने उसे दिल से दूर किया
तो वो बहुत याद आया
No comments:
Post a Comment