हथेली पर जिसे लिख कर बार बार मिटाती हो
वो नाम मेरा ही तो हैं
मेहंदी जिसके नाम की रचाती हो वो नाम मेरा ही तो हैं
गुस्सा जिस बात पर बार बार करती हो
गुस्से से कागज़ पर जिस नाम को बार बार मिटती हो
वो नाम मेरा ही तो हैं
सुनकर जिसको पलके तेरी झुक जाए
वो नाम मेरा ही तो हैं
तेरे होठो मे छुपकर होठो पे ना आ पाये
बस धड़कन मे जाकर कई देर तक कम्पकपाये
वो नाम मेरा ही तो हैं
तेरी पूजा मे तेरी हर दुआ मे
झिलमिलाती हर शाम मे पाल पर बिताती उस सुबह मे
जो हर पल तेरी यादों मे चलता जाए
वो नाम मेरा ही तो हैं
वो बारिश की बूंदों मे वो सागर की लहरों मे
वो नाम मेरा ही तो हैं
अपना नाम जिससे जोड़ा हैं तुने
तेरे बिना एक नाम अधुरा हैं जो
वो नाम मेरा ही तो हैं
No comments:
Post a Comment