दो दिल जहाँ मिलेंगे कुछ बात हो ही जायेगी
पहली ही मुलाक़ात मे उससे कुछ बात शायद हो ही जायेगी
सताएगी तेरी याद बाद मे पर तुझसे कुछ पलो की बात तो शायद हो ही जायेगी
चेहरा दिखाई देगा मन बनाएगा परछाइया
पर फिर भी मिलेंगे छुप के देखना ये मंजिल उसी दिन नज़र आएगी
शहर के कुछ लोगो न न विशवास किया मेरे फैसले पर
एक दिन देखना तेरी दुआएं उन सब का सर भी शर्म से झुकयेगी
हँसी उडाते हैं गली मोहल्लो मे खड़े होकर बातें बनाते हैं
सच कहू ऐसे लोग कभी कुछ नही बन पाते हैं
बस भरोसा ख़ुद पर रखो अपने सपनो से मोहब्बत करो
हर जुबां पे रहो ऐसा काम करो
बस खूब सारा काम करो और बहुत सारा नाम करो
No comments:
Post a Comment